scorecardresearch
 
Advertisement

नित्यानंद राय

नित्यानंद राय

नित्यानंद राय

MP

नित्यानंद राय, राजनेता 

नित्यानंद राय (Nityanand Rai) एक राजनेता और भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री हैं (Nityanand Rai Ministry). वह 2014 और 2019 के आम चुनाव में उजियारपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे (Nityanand Rai BJP MP from Ujiarpur). 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें.

उन्होंने 2000 से 2014 तक बिहार विधान सभा चुनाव में लगातार हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था (Nityanand Rai MLA From Hajipur). 

नित्यानंद राय का जन्म 1 जनवरी, 1966 को बिहार के वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर से 4 किलोमीटर दूर कर्णपुरा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनकी माता तेतारी देवी गृहणी थीं और उनके पिता गंगा विष्णु राय कई वर्षों तक ग्राम पंचायत कर्णपुरा के प्रधान रहे (Nityanand Rai Family). राय ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आर.एन. डिग्री कॉलेज से बीए स्नात की डिग्री ली (Nityanand Rai Education). 

राय ने 1982 में एबीवीपी के सदस्य के रूप में राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. वे 1990 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. राय ने 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव में हाजीपुर से जीत हासिल की. उन्होंने लगातार चार बार यह सीट जीती. 2014 के आम चुनाव में वे उजियारपुर से सांसद बने. उन्हें 2016 में बीजेपी बिहार अध्यक्ष बनाया गया और 2019 के चुनाव के बाद वे गृह राज्य मंत्री बनाए गए (Nityanand Rai Political Career).


उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @nityanandraibjp है. उनके फेसबुक पेज का नाम Nityanand Rai है. 
 

और पढ़ें

नित्यानंद राय न्यूज़

Advertisement
Advertisement