scorecardresearch
 
Advertisement

नोएडा चुनाव 2022 रिजल्ट

नोएडा चुनाव 2022 रिजल्ट

नोएडा चुनाव 2022 रिजल्ट

नोएडा चुनाव 2022 रिजल्ट

2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में नोएडा निर्वाचन क्षेत्र से पंकज सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे (Pankaj Singh BJP Candidate from Noida). चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित हुए (2022 UP Election Result). नोएडा से भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (Son of Indian Defence Minister Rajnath Singh ) ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की (Pankaj Singh Claimed Second Biggest Win in UP Election 2022). उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को 1,81,513 वोटों से हराया और यूपी विधानसभा के सदस्य बने (Pankaj Singh Defeated Sunil Choudhary of SP).

10 मार्च को आए नतीजों में पंकज सिंह को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,44,319 वोट मिले (Pankaj Singh Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 2,44,091 (Pankaj Singh EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 228 थी (Pankaj Singh Postal Vote). उन्हें 70.16 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Pankaj Singh Vote Percent). दूसरे नंबर पर रहने वाले समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को कुल 68,806 वोट मिले (Sunil Choudhary Total Vote), जिसमें ईवीएम से 62,722 और पोस्टल वोटों की संख्या 84 थी. उन्हें 18.04 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Sunil Choudhary Vote Percent). 
 
साहिबाबाद निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के कृपा राम शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 16,292 वोट मिले (Kripa Ram Sharma of BSP Total vote) और उनका वोट प्रतिशत 4.68 रहा (Kripa Ram Sharma of BSP Vote Percent).
 

और पढ़ें

नोएडा चुनाव 2022 रिजल्ट न्यूज़

Advertisement
Advertisement