scorecardresearch
 
Advertisement

नोरोवायरस

नोरोवायरस

नोरोवायरस

नोरोवायरस

नोरोवायरस (Norovirus), गैस्ट्रोएंटेराइटिस का सबसे आम कारण हो सकता है (Gastroenteritis). इसे विंटर वोमिटिंग बग (Winter Vomiting Bug) भी कहा जाता है. इसके संक्रमण से दस्त, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत रहती है, साथ ही बुखार या सिरदर्द भी हो सकता है. इसके लक्षण आमतौर पर 12 से 48 घंटे बाद ही पता चलता है. यह आमतौर पर एक से तीन दिनों के भीतर ठीक हो जाता है. युवा, वृद्ध और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में डिहाइड्रेशन से जटिलताएं बढ़ने का डर रहता है (Symptoms of Norovirus).

वायरस आमतौर पर ओरली फैलता है. यह दूषित भोजन या पानी या व्यक्ति-से-व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से हो सकता है. यह संक्रमित व्यक्ति की उल्टी से दूषित सतहों या हवा के माध्यम से भी फैल सकता है. इसका निदान आम तौर पर लक्षणों पर आधारित होता है (Norovirus Spread).

इस वायरस के रोकथाम में उचित हाथ धोना और दूषित सतहों को कीटाणुरहित करना बहुत जरुरी हो जाता है. नोरोवायरस के लिए कोई टीका या विशिष्ट उपचार नहीं है. इसको ठीक करने के लिए मरीज को पर्याप्त तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा देना चाहिए ताकि मरीज को डिहाइड्रेशन न हो (Norovirus Prevention). 

नोरोवायरस से दुनिया भर में सालाना लगभग 685 मिलियन रोग और 200,000 मौतें होती हैं (Norovirus Death Globally). इस वायरस से पांच साल से कम उम्र के लोग सबसे अधिक बार प्रभावित होते हैं (Norovirus Affected). नोरोवायरस संक्रमण आमतौर पर सर्दियों के महीनों में अधिक होता है (Norovirus in Winter). 

इस वायरस का प्रकोप 1968 में ओहायो के नॉरवॉक शहर (City of Norwalk, Ohio) में हुआ था. इस वायरस का नाम इसी शहर पपर रखा गया है (Name of Norovirus). 
 

और पढ़ें

नोरोवायरस न्यूज़

Advertisement
Advertisement