scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर पश्चिम दिल्ली

उत्तर पश्चिम दिल्ली

उत्तर पश्चिम दिल्ली

उत्तर पश्चिम दिल्ली

उत्तर पश्चिम दिल्ली (North West Delhi) भारत (India) की राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली का एक प्रशासनिक जिला है (District of Delhi). यह उत्तर पूर्व में यमुना नदी (Yamuna River) से और पूर्व और दक्षिण पूर्व में उत्तरी दिल्ली के जिलों, दक्षिण में पश्चिम दिल्ली, पश्चिम में झज्जर जिला ( Jhajjar District ), उत्तर पश्चिम और उत्तर में हरियाणा के सोनीपत जिले ( Sonipat District) से घिरा है. साथ ही बागपत जिला (Bagpat District) और उत्तर प्रदेश राज्य का गाजियाबाद जिला यमुना के उत्तर-पूर्व में है. प्रशासनिक रूप से, जिले को तीन उपखंडों में विभाजित किया गया है- सरस्वती विहार (Saraswati Vihar), रोहिणी उप शहर (, Rohini Sub City) और कंझावाला (Kanjhawala).

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक उत्तरी पश्चिम दिल्ली की जनसंख्या 36.57 लाख है (North West Delhi population). इसका क्षेत्रफल 443 वर्ग किलोमीटर है (North West Delhi Area), जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 8,254 लोग रहते हैं (North West Delhi Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 865 है. इसकी 84.45 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 89.66 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 78.41 फीसदी है (North West Delhi literacy). 

उत्तर पश्चिम दिल्ली सबसे बड़े आवासीय केंद्रों के रूप में भी जाना जाता है. थिएटर, रेस्तरां और बेकरी के अलावा यहां कई शॉपिंग डेस्टिनेशन भी हैं जो सभी प्रकार के जरूरतों को पूरा करते हैं. रानी बाग (Rani Bagh) के व्यस्त बाजार और सिटी सेंटर (City Center), डी मॉल, दिल्ली हाट (Dilli Haat) प्रमुख हैं. दिल्ली हाट में अक्सर त्यौहार और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो यहां का मुख्य आकर्षण है (North West Delhi Famous Places).

और पढ़ें

उत्तर पश्चिम दिल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement