scorecardresearch
 
Advertisement

ओडिशा रेल हादसा

ओडिशा रेल हादसा

ओडिशा रेल हादसा

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में 2 जून 2023 की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई (Coromandel Express Collision). घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ समेत कई टीमें मौके पर पहुंच गई (Odisha Train Accident 2023). 

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने हालात की पूरी जानकारी और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए दिल्ली से घटना स्थल पर जाने का फैसला लिया (Odisha Train Accident Rail Minister). 

यह बड़ी दुर्घटना शाम करीब 6 बजकर 51 मिनट पर हुई, जिसमें ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. टक्कर होने से सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चली गईं. घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1100 से ज्यादा जख्मी हो गए (Odisha Train Accident Dead and Injured). रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजन को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और कम जख्मी लोगों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है (Odisha Train Accident Compensation).

हादसे में जख्मी यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को भी रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है (Odisha Train Accident Rescue Team). 

और पढ़ें

ओडिशा रेल हादसा न्यूज़

Advertisement
Advertisement