ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में 2 जून 2023 की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई (Coromandel Express Collision). घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ समेत कई टीमें मौके पर पहुंच गई (Odisha Train Accident 2023).
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने हालात की पूरी जानकारी और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए दिल्ली से घटना स्थल पर जाने का फैसला लिया (Odisha Train Accident Rail Minister).
यह बड़ी दुर्घटना शाम करीब 6 बजकर 51 मिनट पर हुई, जिसमें ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. टक्कर होने से सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चली गईं. घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1100 से ज्यादा जख्मी हो गए (Odisha Train Accident Dead and Injured). रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजन को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और कम जख्मी लोगों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है (Odisha Train Accident Compensation).
हादसे में जख्मी यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को भी रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है (Odisha Train Accident Rescue Team).
ओडिशा रेल हादसे के बाद सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस कड़ी में सोमवार को सामने आया है कि सीबीआई ने सोरो सेक्शन के सिग्नल जेई का घर सील कर दिया है. सिग्नल जेई परिवार सहित लापता है. हालांकि रेलवे ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है.
ओडिशा में अब एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. रायगढ़ा में अंबाडाला के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इससे दूसरे ट्रेनों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. मालगाड़ी पटरी से क्यों उतरी रेलवे की तरफ से इसकी जांच की जा रही है.
महाठग सुकेश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. इसमें उसने ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की इच्छा जताई है. मंत्री को लिखे पत्र में सुकेश ने कहा है कि यह योगदान उनके निजी कोष से है, जो उनकी कमाई के 'वैध स्रोत' से है.
रेलवे बोर्ड ने अप्रैल में ही अपने सिग्नलिंग कर्मचारियों को मेंटेनेंस के बाद उचित परीक्षण के बिना सिग्नलिंग गियर को फिर से जोड़ने के तरीके में शॉर्टकट का इस्तेमाल करने से रोका था. इतना ही नहीं 3 अप्रैल को लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने उन 5 घटनाओं का जिक्र किया था, जहां शॉर्टकट तरीकों का इस्तेमाल करने से घटनाएं हुईं थीं.
बालासोर हादसे में मारे गए 207 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनके शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है. जबकि जिन 81 शवों की पहचान नहीं हुई, उन्हें एम्स भुवनेश्वर में खास तरीके के 4 कंटेनरों में रखा गया है. इन शवों की पहचान के लिए 75 के डीएनए सैंपल दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं.
रेलवे ने कहा है कि संरक्षा कोष (आरआरएसके) का उपयोग सिर्फ संरक्षा संबंधी व्यय में किया गया है. सुरक्षा समिति की सिफारिशों के आधार पर रेलवे ने लोको पायलटों के लिए उचित आराम और तनाव से राहत के लिए रनिंग रूम में बॉडी मसाजर, फुट मसाजर, एयर कंडीशनिंग आदि जैसी सुविधाएं और सुविधाएं प्रदान की हैं. यह सामान ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक है.
ओडिशा ट्रेन हादसे में जीवित बचे लोगों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर देखने को मिल रहा है. इन मरीजों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और विशेषज्ञों की टीम काउंसिलिंग करने में जुटी है. डॉक्टर्स का कहना है कि हादसे में घायल हुए लोगों में कोई घबरा रहा है. कोई साधे चुप्पी रहता है. किसी के सपने में भयावह मंजर आ रहा है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून 2023 की खबरें और समाचार: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे की भयावह कहानियां सामने आ रही हैं. नोएडा में बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है.
बालासोर में भीषण रेल हादसा होने के बाद अब उस रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी जहां यह दुर्घटना हुई थी. सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है.
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बालासोर के एक स्कूल में रखा गया था. छात्रों द्वारा स्कूल आने से इनकार करने पर ओडिशा सरकार ने तोड़कर दोबारा बनाने का ऐलान किया. रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल लोगों को नींद के अलावा कई तरह की परेशनानियां आ रही हैं. देखें रिपोर्ट.
बालासोर में भीषण रेल हादसा होने के बाद अब उस रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी जहां यह दुर्घटना हुई थी. सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है, इसलिए कोई ट्रेन अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे वाली जगह से गुजरने पर लोगों को अजीब सी महक आ रही है. इस बात की शिकायत करते हुए लोगों ने वहां और लोगों की लाश होने की आशंका जताई है. कम्प्लेंट मिलने के बाद रेलवे ने एक बार फिर मौके की जांच कराकर बदबू आने की वजह बताई है.
डेटा लॉगर ट्रेन के ब्लैक बॉक्स की तरह होता है. जैसे ही सिग्नल सिस्टम का बटन दबता है, वैसे ही ये सारी चीजें रिकॉर्ड करने लगता है. अब डेटा लॉगर की मदद से ही हादसे की जांच करने में मदद मिलेगी.
उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे को एक सप्ताह हो चुका. दुर्घटना का शिकार हुए बहुत से शव अब भी लावारिस हैं. गर्मी में ये खराब न हो जाएं, इसके लिए शवों की एम्बामिंग की बात हो रही है. शव-लेपन की इस प्रोसेस में शरीर पर खास केमिकल लगाया जाता है. इससे शरीर के डिकंपोज होने की रफ्तार धीमी पड़ जाती है और वो लंबे समय तक संरक्षित रहता है.
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद एक हाई स्कूल को अस्थायी तौर पर मुर्दाघर में तब्दील किया गया था. वहां सफेद कफन में लिपटे शव रखे गए थे. यहां से इन शवों को ट्रांसफर तो कर दिया गया, लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों ने स्कूल आने से इनकार कर दिया है.
देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
डेटा लॉगर ट्रेन के ब्लैक बॉक्स की तरह होता है. जैसे ही सिग्नल सिस्टम का बटन दबता है, वैसे ही ये सारी चीजें रिकॉर्ड करने लगता है. अब डेटा लॉगर की मदद से ही हादसे की जांच करने में मदद मिलेगी.
ओडिशा रेल हादसे में डेटा लॉगर से कई चीजें पता लगी है.डेटा लॉगर ट्रेनों का ब्लैक बॉक्स भी कहा जाता है.
ओडिशा राज्य के 39 लोगों की बालासोर रेल हादसे में जान गई है. मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बच्चों को फ्री शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
आज तक ने बालासोर ट्रेन हादसे के डेटा लॉगर को एक्सेस किया है. इसे ट्रेन का ब्लैक बॉक्स भी कहा जाता है. यह वही डेटा लॉगर है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने दिखाया था. ओडिशा के बालासोर में हुए इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई.
ओडिशा ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में बिहार के 50 लोगों की जान गई है, इसके अलावा 19 यात्री अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, अबतक 43 लोगों का इलाज चल रहा है.