scorecardresearch
 
Advertisement

ओला रोडस्टर

ओला रोडस्टर

ओला रोडस्टर

Ola Electric ने भारत में Roadster Pro इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. ओला रोडस्टर प्रो दो वैरिएंट में उपलब्ध है- 8kWh और 16kWh. पहले वाले की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये है और 16kWh वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये है (Ola Roadster).

ओला रोडस्टर प्रो में 52kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 105Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी ने कहा कि 16kWh की बैटरी से लैस रोडस्टर प्रो 1.9 सेकंड में 0-60kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है और 194 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. रेंज की बात करें तो 16kWh की बैटरी रोडस्टर प्रो को एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम बनाती है.

रोडस्टर प्रो में बैटरी को ऐसी जगह इंस्टॉल किया गया है जहां आमतौर पर ICE होता है. बाइक में एक स्टील फ्रेम है जिसे USD फोर्क और एक मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है. ओला ने रोडस्टर प्रो में कई सारे फीचर जोड़े हैं. इसमें नया 10-इंच TFT, टचस्क्रीन डिस्प्ले है. बाइक में चार राइड मोड हैं- हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको. इसके अलावा दो कस्टमाइजेबल मोड भी हैं.

8kWh बैटरी वाली ओला रोडस्टर प्रो के लिए रिजर्वेशन 15 अगस्त से शुरू होगा. इसकी डिलीवरी 2026 में होगी.

और पढ़ें

ओला रोडस्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement