scorecardresearch
 
Advertisement

ओम द बैटल विदिन

ओम द बैटल विदिन

ओम द बैटल विदिन

Film

ओम द बैटल विदिन

ओम द बैटल विदिन (राष्ट्र कवच ओम) एक 2022 बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है (Director of Rashtra Kavach Om). फिल्म ओम में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं (Star Cast of Rashtra Kavach Om). फिल्म का निर्माण अहमद खान और शायरा खान ने जी स्टूडियोज और ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन बैनर तले किया है. फिल्म के लेखक निकेत पांडे और राज सलूजा हैं.

 इस फिल्म का कैमरा संचालन विनीत मल्होत्रा ने किया है. फिल्म एक विशेष पैरा कमांडो अधिकारी के बारे में है, जो अपने देश को बचाने के मिशन पर है. राष्ट्र कवच ओम 1 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी (Om the Battle Release Date).

और पढ़ें

ओम द बैटल विदिन न्यूज़

Advertisement
Advertisement