scorecardresearch
 
Advertisement

ओरी|ओरहान

ओरी|ओरहान

ओरी|ओरहान

ओरी (Orry) एक ऐसे शख्स का नाम है जो सितारों से सजी जिंदगी और ग्लैमरस घटनाओं की आकर्षक दुनिया में,लगातार जिज्ञासा का पात्र बना हुआ है. ओरी का पूरा नाम ओरहान अवत्रामाणी है. उन्हें स्टारकिड्स जान्हवी कपूर, सुहाना खान, खुशी कपूर और निसा देवगन जैसी हस्तियों के साथ अक्सर देखा जाता है जो अक्सर हाई-प्रोफाइल समारोहों की शोभा बढ़ाते नजर आते हैं.

खबरों की माने तो ओरी मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में सितंबर 2017 से विशेष परियोजना प्रबंधक के पद पर हैं. अपनी पेशेवर भूमिका के बावजूद, ओरी आकर्षण का विषय बने हुए हैं. ईशा अंबानी, नीता अंबानी और श्लोका मेहता सहित अंबानी परिवार के साथ भी वह काफी करीब हैं.

ओरी के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक उनकी शिक्षा तमिलनाडु के धनुषकोडी में एक बोर्डिंग स्कूल से हुई  है और न्यूयॉर्क में पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट और कम्यूनिकेशन डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. 

और पढ़ें

ओरी|ओरहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement