महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदल दिया गया है. अब औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव होगा. औरंगाबाद का नाम मुगल शासक औरंगजेब, जबकि उस्मानाबाद का नाम हैदराबाद रियासत के 20वीं सदी के शासक के नाम पर रखा गया था.
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में उर्स के दौरान सांड़ भीड़ के बीच घुस गया. बताया जा रहा है कि उर्स में करीब 15 हजार लोग मौजूद थे. उसी समय भागते हुए एक सांड़ ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद दिया. इस दौरान 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने उद्धव सरकार के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. शिंदे सरकार ने उन चार फैसलों को बहाल कर दिया है, जिन्हें 2015-2019 में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने शुरू किया था और 2019 के बाद उद्धव के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने रद्द किया था.