scorecardresearch
 
Advertisement

पाताल लोक | वेब सीरीज

पाताल लोक | वेब सीरीज

पाताल लोक | वेब सीरीज

'पाताल लोक' (Paatal Lok) एक वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन 15 मई 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. यह एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है, जिसे सुदीप शर्मा ने बनाया है और इसे क्लीन स्लेट फिल्म्ज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह प्रोडक्शन हाउस अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा का है.

'पाताल लोक' (Paatal Lok 2) के सीजन 2 की प्रीमियर की डेट अनाउंस कर दी है. ये क्राइम ड्रामा सीरीज 17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा. नया सीजन हाथी राम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है जो कि है एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाने वाला है.  

पाताल लोक' सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे टैलेंटिड एक्टर्स की वापसी होगी, जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए एक्टर्स सीरीज में एक नए किरदार में नजर आएंगे.

पहला सीजन दिल्ली के एक ईमानदार पुलिसवाले हाथी राम चौधरी (जैदेव अहलावत) की कहानी पर केंद्रित है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करने का जिम्मा सौंपा जाता है. यह केस उसे अपराध की तीन अलग-अलग दुनिया— स्वर्ग लोक, धरती लोक, और पाताल लोक— में लेकर जाता है. इस सीरीज में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी गहराई से चर्चा की गई है.

 

और पढ़ें

पाताल लोक | वेब सीरीज न्यूज़

Advertisement
Advertisement