scorecardresearch
 
Advertisement

फिलिस्तीन

फिलिस्तीन

फिलिस्तीन

फिलिस्तीन (Palestine) पश्चिम एशिया के दक्षिणी लेवंत क्षेत्र में स्थित एक राज्य है, जो आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) द्वारा शासित है. फिलिस्तीन एक ऐतिहासिक और विवादित क्षेत्र है. यह क्षेत्र इजरायल, जॉर्डन, मिस्र और लेबनान से घिरा हुआ है. फिलिस्तीन का मुद्दा मुख्य रूप से इजरायल और फिलिस्तीनी जनता के बीच राजनीतिक, धार्मिक और क्षेत्रीय विवाद से जुड़ा हुआ है.

यह वेस्ट बैंक (पूर्वी यरुशलम सहित) और गाजा पट्टी को अपने क्षेत्र के रूप में दावा करता है, हालांकि 1967 के छह-दिवसीय युद्ध के बाद से उस क्षेत्र का पूरा हिस्सा इजरायल (Israel) के कब्जे में है.

इजरायल फिलिस्तीन का विवाद काफी पुराना है. इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष लेवंत में चल रहा एक सैन्य और राजनीतिक संघर्ष है. 20वीं सदी के मध्य में शुरू हुआ यह दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक है (Israel Palestine Conflict).

फिलिस्तीन के लिए 1947 की संयुक्त राष्ट्र विभाजन योजना कभी लागू नहीं की गई और 1947-1949 फिलिस्तीन युद्ध को उकसाया गया. इजरायल-फिलिस्तीनी की स्थिति 1967 के छह-दिवसीय युद्ध में वेस्ट बैंक और गाजा पर इजरायली सैन्य कब्जे के बाद शुरू हुई, जिसे फिलिस्तीनी क्षेत्रों के रूप में जाना जाता है.

1993-1995 के ओस्लो समझौते के परिणामस्वरूप, वेस्ट बैंक वर्तमान में 165 फिलिस्तीनी परिक्षेत्रों में विभाजित है जो आंशिक फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण (PNA) शासन के अधीन हैं. 200 इजरायली बस्तियां पूर्ण इजरायली नियंत्रण में है. 

फिलिस्तीन अभी भी अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. गाजा पट्टी पर उग्रवादी इस्लामिक समूह हमास का शासन है और 2007 से मिस्र और इजरायल ने हमेशा से नाकाबंदी की है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठन दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निक पाया.

 

 

और पढ़ें

फिलिस्तीन न्यूज़

Advertisement
Advertisement