scorecardresearch
 
Advertisement

पणजी

पणजी

पणजी

पणजी (Panaji) गोवा की राजधानी (Capital of Goa) और उत्तरी गोवा जिले का मुख्यालय है. पहले, यह पूर्व पुर्तगाली भारत की क्षेत्रीय राजधानी थी. यह तिस्वाड़ी उप-जिले में मांडोवी नदी के मुहाने के तट पर स्थित है. पणजी गोवा का सबसे बड़ा शहर है.


भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार पणजी की जनसंख्या 1,14,405 है (Panaji Population). पणजी गोवा विधानसभा क्षेत्र और उत्तरी गोवा (North Goa) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है (Panaji Constituency).

पणजी में सीढ़ीनुमा पहाड़ियां हैं. यहां की ज्यादातर इमारतों की छत लाल टाइल्स से बनी हुईं है. यह शहर खूबसूरत चर्च और नदियों के किनारे के लिए प्रसिद्ध है. यहां रास्ते गुलमोहर, बबूल और अन्य पेड़ों से अटे पड़े हैं. पणजी के बारोक आवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च शहर के बीचोबीच स्थित है, जिसे प्राका दा इग्रेजा के नाम से भी जाना जाता है. 22 मार्च 1843 को इसे एक कस्बे से एक शहर बना दिया गया (Panaji Tourism). 

पणजी को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले सौ भारतीय शहरों में से एक के रूप में चुना गया है.

 

और पढ़ें

पणजी न्यूज़

Advertisement
Advertisement