scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • पंचायत आजतक- राजस्थान, जोधपुर 2023

पंचायत आजतक- राजस्थान, जोधपुर 2023

पंचायत आजतक- राजस्थान, जोधपुर 2023

पंचायत आजतक- राजस्थान, जोधपुर 2023

राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच 'पंचायत आजतक' का मंच सजेगा. इस खास आयोजन में तमाम मुद्दों और सियासी समीकरणों पर बात होगी. जोधपुर के मैरिएट होटल में होने वाले इस आयोजन का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा. इस मंच पर न केवल राजनीति बल्कि खेती और किसानों के मुद्दे पर पर भी बात होगी. कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्थान कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी मंच पर मौजूद रहेंगे. अधिकारी और राजनेता एक मंच पर दूसरे सत्र में कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार और दिव्या महिपाल मदरेणा मंच पर विभिन्न सवालों का जवाब देंगी. इसके बाद एक सत्र पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित रहेगा. इस सत्र में राजस्थान के कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुरेंद्र सिंह राठौड़, कृषि उपज मण्डी समिति, राजस्थान के निदेशक झब्बर सिंह और कृषि उपज मण्डी समिति, राजस्थान के उपनिदेशक नरेश यादव हिस्सा लेंगे. आयोजन की पूरी कवरेज यहां देखें.
 

और पढ़ें

पंचायत आजतक- राजस्थान, जोधपुर 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement