scorecardresearch
 
Advertisement

पंचमहल

पंचमहल

पंचमहल

पंचमहल

पंचमहल (Panchmahal) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय गोधरा है. यह जिला गुजरात के पूर्वी हिस्से में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर में साबरकांठा, पश्चिम में खेड़ा, दक्षिण में वडोदरा और पूर्व मे दाहोद जिले से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 5,231 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

पंचमहल जिले के अंतर्गत एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) और 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पंचमहल जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 24 लाख है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 457 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 949 महिला है. इस जिले की 70.99 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 82.51 फीसदी और महिला साक्षरता दर 58.89 फीसदी है. (Panchmahal Literacy).

पंचमहल का इतिहास विक्रम संवत (348-385) के दौरान शिलादित्य 5 के शासनकाल तक जाता है. 13वीं शताब्दी के अंत में (1297 में) अलाउद्दीन खिलजी के नेतृत्व में मुसलमानों के किचदीवाड़ से वापस लौटने के बाद चौहान यहां के शासक बने. बाद में यह क्षेत्र ग्वालियर के सिंधिया घराने के अधिकार में आया जिसे उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के हवाले कर दिया. इस जिले का नाम ‘पंचमहल’ ‘पांच’ और  ‘महल’ को जोड़कर रखा गया है (History of Panchmahal).  

पंचमहल जिले के कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में हिल स्टेशन पवगढ़, सटकामानो, पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित लकुलिश मंदिर और नवलखा कोठार शामिल हैं (Tourist Places).
 

और पढ़ें

पंचमहल न्यूज़

Advertisement
Advertisement