scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • प्रदीप मिश्रा | कथावाचक

प्रदीप मिश्रा | कथावाचक

प्रदीप मिश्रा | कथावाचक

प्रदीप मिश्रा | कथावाचक

पंडित प्रदीप मिश्राजी (Pandit Pradeep Mishra) कथावाचक हैं. प्रदीप मिश्रा ने शिव मंदिर से कथा वाचन और भजन शुरू किया था. पहली बार उन्होंने मध्य प्रदेश के  सीहोर में कथावाचन और भजन किया.

वे अपने कथावाचन में 'एक लोटा जल, समस्या का हल' कह कर भक्तों में प्रसिद्ध हो गए. यह वचन भक्तों के मन में विश्वास जगाने लगी और पंडित प्रदीप मिश्रा को फॉलो करने लगे. मिश्राजी 'सीहोर वाले बाबा' के नाम से लोकप्रिय होते चले गए. उनके कथा में भगवान शिव जुड़ी कथा और शिवपुराण होती है. साथ ही, वह कष्ट निवारण उपाय भी बताने लगे. कथावाचक मिश्रा के फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रदीप मिश्रा जून 2024 में और फेमस हो गए जब उन्होंने राधारानी के बारे में टिप्पणी किया. यहकिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि 'राधानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थीं. उनका विवाह छाता निवासी अनय घोष संग  हुआ था. बरसाना राधारानी का गांव नहीं है. दरअसल, उनके पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए बरसाना नाम पड़ा.' इस टिप्पणी को लेकर ही प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रजवासियों में नाराजगी है. बरसाना में ब्रज के मंदिरों के सेवायतों और साधु-संतों की एक महापंचायत और धार्मिक संगठनों ने एक सुर में कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा 3 दिन के भीतर क्षमा नहीं मांगेंगे तो उन्हें ब्रज क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.

 

 

और पढ़ें

प्रदीप मिश्रा | कथावाचक न्यूज़

Advertisement
Advertisement