पंकज सिंह (Pankaj Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं. उन्होंने 20 फरवरी 2025 को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ परिवहन विभाग की देखरेख करेंगे. 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने विकासपुरी सीट से जीत हासिल की. पंकज सिंह ने चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेंद्र याव को 12,876 वोट से हराया.
पंकज कुमार सिंह पेशे से डेंटिस्ट हैं. उन्होंने बिहार के बोधगया की मगध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की.
वे दिल्ली नगर निगम में भी कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं. वे एमसीडी के पूर्व कमिश्नर स्वर्गीय राजा मोहन सिंह के बेटे हैं. उनकी पत्नी भी डेंटिस्ट हैं और उनकी दो बेटियां हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने अस्पतालों का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पाया कि स्थिति बहुत दयनीय है. डॉक्टरों की कमी, अधूरी बिल्डिंग, एम्बुलेंस और वेंटिलेटर की कमी जैसी समस्याएं हैं. मंत्री पंकज सिंह ने अस्पताल में सुधार का वादा किया है. देखें पंकज सिंह का बयान.
दिल्ली के नए मंत्री पंकज सिंह का एक भावुक वीडियो सामने आया है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने अपनी दिवंगत माता सीता देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले पंकज सिंह की मां का दो दिन पहले ही निधन हुआ था.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उन्होंने रामलीला मैदान में CM पद की शपथ ली. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र राज ने भी शपथ ली. देखें शपथ ग्रहण समारोह का पूरा वीडियो.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने रामलीला मैदान में पद की शपथ ली. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने भी शपथ ली. देखें शपथ ग्रहण समारोह का पूरा वीडियो.