scorecardresearch
 
Advertisement

परमा एकादशी 2023

परमा एकादशी 2023

परमा एकादशी 2023

परमा एकादशी (Parama Ekadashi) चौबीस एकादशियों में से एक है. हिंदू कैलेंडर के मलमास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले एकादशी को मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह जुलाई या अगस्त के महीनों में आता है. इस साल यह 12 अगस्त 2023 को है (Parama Ekadashi 2023).

मलसाम (मलमास) या अधिक मास एक अतिरिक्त चंद्र महीना होता है जो हर तीन साल में आता है. इस महीने को हिंदू धर्म मे बहुत ही शुभ माना गया है. सभी एकादशी की तरह परमा एकादशी में भी भगवान विष्णु की पूजा की  जाती है. 

भारत के कई स्थानों में परमा एकादशी को 'पुरुषोत्तम कमला एकादशी' भी कहा जाता है. माना जाता है कि परमा एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने से सुख -समृद्धी की प्राप्ती होती है और सभी पापों का नाश हो जाता है (Parama Ekadashi Puja). 

परमा एकदशी पर एक कथा प्रसिद्ध है जिसमें भगवान कृष्ण द्वारा राजा युधिष्ठिर को परमा एकादशी के बारे में बताते हैं. जो इस तरह है- हे राजा, इस एकादशी का नाम परमा है. इसका व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और इस लोक और परलोक से मुक्ति मिलती है. परमा एकादशी व्रत में, व्यक्ति को धूप, दीप से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए, प्रसाद, फूल, अर्पित रनी चाहिए (Parama Ekadashi Katha). 

और पढ़ें

परमा एकादशी 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement