scorecardresearch
 
Advertisement

परभणी

परभणी

परभणी

परभणी

परभणी जिला (Parbhani) भारत के महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में से एक है (District of Maharashtra). परभणी शहर इस जिले का मुख्यालय भी है (Parbhani District Headquarter). जिला उत्तर में हिंगोली और बुलढाणा जिलों से घिरा है. पूर्व में नांदेड़ और हिंगोली, दक्षिण में लातूर और पश्चिम में बीड और जालना जिले हैं. इस जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 4 विधानसभा क्षेत्र हैं (Parbhani Constituencies). इसका कुल क्षेत्रफल 6,251 वर्ग किमी है (Parbhani Area).

इसके उत्तर पूर्व की पहाड़ियां अजंता पहाड़ी श्रृंखला का हिस्सा हैं जो जिंतूर तहसील से होकर गुजरती हैं. दक्षिणी ओर की पहाड़ियां बालाघाट पहाड़ी श्रृंखलाएं बनाती हैं. परभणी जिला समुद्र तल से औसतन 357 मीटर की ऊंचाई पर है (Parbhani Location).

2011 की जनगणना के अनुसार परभणी जिले की जनसंख्या 1,836,086 है (Parbhani Population) और जिले का जनसंख्या घनत्व 295 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Parbhani Density). यहां की 65 फीसदी आबादी मराठी बोलती है (Parbhani Language).

यह जिला जैन धर्म और हिंदू धर्म के धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है (Parbhani Tourism).

और पढ़ें

परभणी न्यूज़

Advertisement
Advertisement