scorecardresearch
 
Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024), आज यानी 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस में होगा. टोक्यो ओलंपिक 2021 में रिकॉर्ड मेडल जीतने के बाद अब भारत सरकार ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी. इसी के तहत खेल मंत्रालय ने अपनी टीम मिशन ओलंपिक सेल में 7 दिग्गज इंटरनेशनल एथलीट्स को शामिल किया. जिनके मार्गदर्शन में नए चैंम्पियन तैयार किए गए. यह दिग्गज पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज, हॉकी प्लेयर सरदार सिंह, वीरेन रस्किन्हा, शूटर अंजलि भागवत, टेबल टेनिस प्लेयर मोनालिसा बरुआ मेहता और बैडमिंटन स्टार तृप्ति मुरुंगडे हैं. 

पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं (Paris Olympic 2024 Indian Athletes). 

और पढ़ें

पेरिस ओलंपिक 2024 न्यूज़

Advertisement
Advertisement