scorecardresearch
 
Advertisement

पुरुषोत्तम रूपाला

पुरुषोत्तम रूपाला

पुरुषोत्तम रूपाला

पुरुषोत्तम रूपाला, राजनेता

पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला (Parshottam Rupala) एक भारतीय राजनेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की केंद्रीय सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री हैं (Parshottam Rupala  Minister of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying). वह गुजरात से राज्य सभा के सदस्य हैं (Rajya Sabha Member from Gujarat) और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं (Rupala BJP Leader). वह अमरेली से गुजरात विधान सभा के सदस्य थे और पूर्व में गुजरात सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

रूपाला का जन्म 1 अक्टूबर 1954 (Rupala Date of Birth) को हरिबेन खोडाभाई और खोडाभाई माधभाई के घर हुआ था (Rupala Parents). रूपाला ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से 1976-1977 में बी.एससी. और बी.एड. की डिग्री ली (Rupala Education). रूपाला ने 1979 में सविताबेन (Rupala Wife) से शादी की और उनकी एक बेटी और एक बेटा है (Rupala Children).

राजनीति में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने 1977 से 1983 तक उन्होंने हमापुर के मध्य विद्यालय में स्कूल प्रिंसिपल (Rupala School Principal) के रूप में कार्य किया. वह नवंबर 1983 से मार्च 1987 तक अमरेली नगरपालिका के मुख्य अधिकारी रहे.

रूपाला 1988 से 1991 तक अमरेली जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे. वह 2002 तक तीन बार गुजरात विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. वह 4 नवंबर 1995 से 18 सितंबर 1996 तक सिंचाई और जल आपूर्ति मंत्री रहे. 9 अक्टूबर 2001 से 21 दिसंबर 2002 तक कृषि मंत्री रहे. उन्हें 2008-09 में राज्यसभा सदस्य चुना गया. जून 2016 में वे फिर से राज्यसभा के लिए चुने गए. मई 2019 से जुलाई 2021 तक, उन्होंने कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. जुलाई 2021 में, वह मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री बने (Rupala Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @PRupala है. उनके फेसबुक पेज का नाम Parshottam Rupala है. वे इंस्टाग्राम पर parshottam.rupala यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow पुरुषोत्तम रूपाला on:

पुरुषोत्तम रूपाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement