scorecardresearch
 
Advertisement

पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी (Parth Chaterjee), वाणिज्य और उद्योग विभाग के वर्तमान मंत्री (Minister of Commerce and Industries Department) और पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री हैं (Parth Chaterjee, Former Education Minister). वह तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव भी है. पार्थ चटर्जी ने एंड्रयू यूल के साथ एक मानव संसाधन पेशेवर के रूप में काम किया (Parth Chaterjee, Leader TMC).

वह 2001 और 2006 में बेहाला पश्चिम से विधायक चुने गए. वह 2006 से 2011 तक पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. 2016 और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्हें उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुना गया. उन्होंने 20 मई 2011 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उद्यम, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और संसदीय मामलों के विभागों को आवंटित किया. विधानसभा चुनाव 2016 के बाद, वह उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के प्रभारी मंत्री बने. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक बार फिर उन्हें वाणिज्य और उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के विभाग दिए गए और उच्च शिक्षा मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी जगह ब्रात्य बसु को नियुक्त किया (Parth Chaterjee Political Career).

जुलाई 2022 में, चटर्जी को राज्य स्तरीय स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Parth Chaterjee) ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था (ED Arrested Parth Chaterjee).

पार्थ चटर्जी का जन्म 6 अक्टूबर 1952 कलकत्ता (अब कोलकाता, Kolkata) में हुआ था (Parth Chaterjee Age). उन्होंने रामकृष्ण मिशन विद्यालय, नरेंद्रपुर से पढ़ाई की और फिर आशुतोष कॉलेज से अर्थशास्त्र का अध्ययन किया. उन्होंने ISWBM से MBA की डिग्री भी हासिल की है (Parth Chaterjee Education). 

पार्थ चटर्जी ने जयश्री चटर्जी से शादी की (Parth Chaterjee Wife) और इनकी एक बेटी है (Parth Chaterjee Daughter). 

और पढ़ें
Follow पार्थ चटर्जी on:

पार्थ चटर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement