बर्धमान जिले में एक युवक पानी में डूबे हुए पुल को कार लेकर पार कर रहा था. इस दौरान कार पानी में बह गई. जिससे युवक की मौत हो गई. फिलहाल एनडीआरएफ की मदद से शव का रेस्क्यू कर लिया गया है.
लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बर्धमान पहुंचे. यहां उन्होंने गरीबी पर बात की और अपनी गरीबी के बारे में भी बताया. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे बंगाल सरकार ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रखा है.
बर्धमान से कोलकाता वापस लौटते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी.
बर्धमान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर दूल्हा ससुराल पहुंचा तो उसने देखा कि दुल्हन परिवार समेत गायब हो गई. बताया जा रहा है कि नयन की मुलाकात दत्तपारा निवासी ब्यूटी भट्टाचार्य से एक दोस्त की शादी के दौरान हुई थी. फिर दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई.
बंगाल में बाजार लगाकर बारूद बेंच रहे हैं. इन देशी बमों की कीमत 500 से हजार रुपये तक है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बम सप्लाई करने वाले सौदागरों ने ये सनसनीखेज कबूलनामा किया. बम फैक्ट्री से जुड़े कई सफेदपोशों का नाम स्टिंग में लिया है. देखें रिपोर्ट.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में हिंसा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. इससे पहले बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बर्धमान और मुर्श्दाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर चिट्ठी लिखी. देखें वीडियो.
पूर्व बर्दवान से वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी की पार्टी में नारे लगाए और सरकारी स्कूल में नौकरी देने की डिमांड की. दुल्हन अभया रॉय ने साल 2014 में टेट की परीक्षा पास की थी. मगर, उसे अब तक नौकरी नहीं मिली है. इसलिए दुल्हन ने अपनी शादी में दोस्तों के साथ शिक्षक की नौकरी की मांग की.