scorecardresearch
 
Advertisement

पशुपतिनाथ पारस

पशुपतिनाथ पारस

पशुपतिनाथ पारस

पशुपतिनाथ पारस (Pashupatinath Paras) बिहार के राजनेता और भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य है और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

पशुपति पारस का जन्म 12 जुलाई 1952 को हुआ था. उन्होंने कोशी महाविद्यालय, खगड़िया से राजनीति शास्त्र में बीए स्नातक की डिग्री ली और टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय, भागलपुर से से बी.एड. किया. पारस ने शोभा देवी से शादी की और उनके एक बेटा है. वह दिवंगत रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं.  

वह 1977 से अलौली से सात बार बिहार विधान सभा के सदस्य रहे हैं (MLA from Alauli Since 1977). उन्होंने इससे पहले राज्य में तीन बार मंत्री के रूप में कार्य किया है. वे 2015 में पिछला चुनाव हार गए थे. 2017 में एक मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के समय, वह न तो विधानसभा के सदस्य थे और न ही परिषद के, लिहाजा उन्हें राज्यपाल के कोटे से एमएलसी के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. पारस बिहार सरकार में पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री का पद संभाल चुके हैं. पहले, वे लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे जून 2021 में चिराग कुमार पासवान की जगह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने गए.
 

और पढ़ें
Follow पशुपतिनाथ पारस on:

पशुपतिनाथ पारस न्यूज़

Advertisement
Advertisement