scorecardresearch
 
Advertisement

पाटण

पाटण

पाटण

पाटण

पाटण (Patan) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय पाटण शहर है. यह जिला गुजरात के उत्तरी हिस्से में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर में बनासकांठा, पश्चिम में कच्छ के रण, दक्षिण में सुरेंद्रनगर और पूर्व मे महेसाणा जिले से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 5,792 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

पंचमहल जिले के अंतर्गत एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) और 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पाटण जिले की जनसंख्या (Population) 13 लाख से ज्यादा है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 232 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 935 महिला है. इस जिले की 72.30 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 82.90 फीसदी और महिला साक्षरता दर 61.05 फीसदी है (Patan Literacy).

वनराज चावड़ा ने 802 ई. में अपने राज्य की राजधानी के रूप में आहिलपुर पाटण की स्थापना की थी. आहिलपुर पाटन वनराज चावड़ा और सोलंकी या चालुक्य वंश के युग में राजधानी के रूप में प्रसिद्ध था. पाटण पर राजा भीमदेव, सिद्धराज जयसिंह, कुमारपाल जैसे शक्तिशाली राजाओं का शासन था (History of Patan).
 
पाटण के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में सहस्त्रलिंग तालाब और रानी की वाव बावड़ी खास हैं. इन दोनों को राष्ट्रीय स्मारकों का दर्जा दिया गया है. रानी की वाव सरस्वती नदी के तट पर स्थित है जिसे 11वीं शताब्दी के राजा भीमदेव की रानी रानी उदयमती के स्मारक के रूप में बनवाया था. इसे 22 जून 2014 को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में जोड़ा था. सहस्त्रलिंग तालाब एक मध्ययुगीन कृत्रिम पानी की टंकी है जिसे चालुक्य (सोलंकी) शासन के दौरान चालू किया गया था. हेमचंद्राचार्य पुस्तकालय, जैन मंदिर और राजा सिद्धराज जयसिंह के कालिका माताजी मंदिर पाटण में स्थित अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं (Tourist Places of Patan).
 

और पढ़ें

पाटण न्यूज़

Advertisement
Advertisement