scorecardresearch
 
Advertisement

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद 

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) हरिद्वार, भारत में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह होल्डिंग कंपनी है (Indian Multinational Conglomerate Holding Company). इसकी स्थापना 2006 में स्वामी रामदेव (Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna) ने की थी (Patanjali Ayurved Founders). इसका कार्यालय दिल्ली में और मुख्यालय हरिद्वार में है (Patanjali Ayurved Headquarters). यह कंपनी सौंदर्य प्रसाधन, आयुर्वेदिक दवा, व्यक्तिगत देखभाल और खाद्य उत्पादों का निर्माण करती है (Patanjali Ayurved Products). 94 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इस कंपनी के सीईओ बालकृष्ण हैं (Patanjali Ayurved CEO). मई 2021 में, बालकृष्ण की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी (Balkrishna Net Worth). स्वामी रामदेव कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हैं और रणनीतिक निर्णय लेते हैं (Ramdev Represents Patanjali Ayurved). 

सीएलएसए और एचएसबीसी के अनुसार, पतंजलि 2016 में भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली एफएमसीजी कंपनियों में से एक थी . 2020 में इसका मूल्य ₹3,000 करोड़ यानी $480 मिलियन के बराबर था (Patanjali Ayurved Value). पतंजलि ने 2010-11 में जहां ₹100 करोड़ का कारोबार किया, वहीं 2019-20 के वित्तीय वर्ष में कारोबार ₹30,000 करोड़ पहुंच गया (Patanjali Ayurved Annual Turnover). इंडिया इंफोलाइन (IIFL) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पतंजलि की सफलता हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट, डाबर, आईटीसी और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी से कम से कम 13 सूचीबद्ध कंपनियां प्रभावित हुई हैं.

हरिद्वार में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क (Patanjali Food and Herbal Park) कंपनी की मेन प्रोडक्शन फैसिलिटी है (Main Production Facility). 2020 में ₹35,000 करोड़ यानी US$5.2 बिलियन की उत्पादन क्षमता के साथ, यह नोएडा, नागपुर और इंदौर में नई उत्पादन इकाइयों के माध्यम से ₹60,000 करोड़ यानी US$9.6 बिलियन के बराबर की क्षमता तक विस्तार कर रहा है (Patanjali Ayurved New Production Units). 

मई 2016 में, कंपनी के लगभग 4,700 रिटेल आउटलेट थे (Patanjali Ayurved Retail Outlets). पतंजलि अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेचता है. कंपनी 9 अक्टूबर 2015 को पिट्टी ग्रुप और फ्यूचर ग्रुप में शामिल हो गई और अपने उत्पादों को फ्यूचर ग्रुप आउटलेट्स में उपलब्ध करा रही है. पतंजलि आयुर्वेद उत्पाद रिलायंस रिटेल, हाइपर सिटी और स्टार बाजार में भी उपलब्ध हैं (Patanjali Ayurved Sales and Distributions).
 

और पढ़ें

पतंजलि आयुर्वेद न्यूज़

Advertisement
Advertisement