scorecardresearch
 
Advertisement

पटियाला

पटियाला

पटियाला

पटियाला

पटियाला (Patiala) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,325 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

पटियाला जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें कुल 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Patiala Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पटियाला की जनसंख्या (Patiala Population) लगभग 19 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 570 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 891 है. इस जिले की साक्षरता दर 75.28 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 80.20 और महिलाओं की साक्षरता 69.80 प्रतिशत है (Patiala literacy).

पटियाला अपने पेग, पगड़ी और परांदे के लिए प्रसिद्ध है. पटियाला एक अलग जीवन-शैली को प्रस्तुत करता है राजपूत, मुगल और पंजाबी संस्कृतियों का एक शानदार मिश्रण यहां देखने को मिलता है. पटियाला, एक पूर्व रियासत, PEPSU(Patiala and East Punjab States Union) की राजधानी रही है और पंजाब का एक जिला मुख्यालय पंजाब के मालवा क्षेत्र में स्थित है. पुनर्गठित पंजाब में मालवा में जिलों की संख्या सबसे अधिक है. पटियाला एक युवा शहर है, जो दो सदियों से कुछ साल पुराना है. पटियाला को स्वतंत्र सिख रियासत के तौर पर बाबा आला सिंह ने 18वीं शताब्दी में स्थापित किया (History).

पटियाला के प्रमुख पर्यटक स्थलों में किला बहादुरगढ़, काली मंदिर, गुरुद्वारा दुखनीवरन साहिब, बीर मोती बाग, शीश महल और मोती बाग पैलेस शामिल हैं (Tourist Places).
 

और पढ़ें

पटियाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement