scorecardresearch
 
Advertisement

पटना शुक्ला| फिल्म

पटना शुक्ला| फिल्म

पटना शुक्ला| फिल्म

'पटना शुक्ला' (Patna Shukla) एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन विवेक बुडाकोटी ने किया है और इसमें रवीना टंडन, सतीश कौशिक, मानव विज और चंदन रॉय सान्याल मुख्य किरदार में हैं. 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर 11 मार्च को जारी किया गया. फिल्म का प्रीमियर 29 मार्च 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा.


फिल्म एक आम महिला तनवी शुक्ला पर आधारित है, जो एक छात्र को रोल नंबर घोटाले में फंसते हुए देखकर मामले को अपने हाथों में ले लेती है. 'पटना शुक्ला' भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करने वाले रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले को दर्शाती है.

और पढ़ें

पटना शुक्ला| फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement