scorecardresearch
 
Advertisement

फेक

फेक

फेक

फेक (Phek) नागालैंड राज्य का एक जिला है (District of Nagaland). यह नागालैंड में सातवां सबसे अधिक आबादी वाला जिला है और भारत में 596वां सबसे अधिक आबादी वाला जिला है. नागालैंड की 8.26 फीसदी आबादी इस जिले में रहती है. यह जिला नागालैंड की राजधानी कोहिमा से 120 किलोमीटर दूर स्थित है. जिला मुख्यालय फेक में ही स्थित है (District Headquarter). इसका सबसे बड़ा शहरी केंद्र पफुत्सेरो है.

फेक जिला को 1973 में तत्कालीन कोहिमा जिले से अलग कर स्थापित किया गया था. फेक नाम फेकरेकेडेज शब्द से आया है, जिसका अर्थ है प्रहरीदुर्ग. नागालैंड सरकार ने 19 दिसंबर 1973 को फेक को एक पूर्ण जिला के रूप में मंजूरी दी थी (Formation of Phek District). जिले में 14 उपखंड हैं, जिनके नाम हैं, पफुत्सेरो, फेक सदर, चेथेबा, चोज़ुबा, मेलुरी, चिज़ामी, सेक्रुज़ु, रजीबा, सकरबा, ज़ुकेत्सा, फोर, खुजा, खेझाकेनो और फोखुंगरी (Phek sub Division).

जिले का कुल क्षेत्रफल 2,026 वर्ग किलोमीटर (Phek Area) है और इसकी जनसंख्या 1,63,418 (Phek Population) है.

जिले की सबसे बड़ी नदियां तिजू, लानी, अराचु हैं, और तीन सबसे महत्वपूर्ण झीलें शिलोई, चिदा और दजुदू हैं. 2002 तक, इसके 89 मान्यता प्राप्त गांवों में से बारह सड़क मार्ग से जुड़े नहीं थे और बाकी के केवल 24 कच्चे सड़कों द्वारा जुड़े है. 89 गांवों में से केवल 9 गांवों को अभी भी जलापूर्ति से जोड़ा जाना बाकी था (Phek Rivers and lakes).

और पढ़ें

फेक न्यूज़

Advertisement
Advertisement