scorecardresearch
 
Advertisement

फिलीपींस

फिलीपींस

फिलीपींस

फिलीपींस (Philippines), दक्षिण पूर्व एशिया में एक द्वीप देश है. पश्चिमी प्रशांत महासागर में इसके 7,641 द्वीप हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 300,000 वर्ग किलोमीटर है. इन्हें द्वीपों को मोटे तौर पर उत्तर से दक्षिण तक तीन मुख्य भौगोलिक प्रभागों में वर्गीकृत किया गया है जो इस तरहल हैं-  लूजोन, विसायस और मिंडानाओ. 

फिलीपींस पश्चिम में दक्षिण चीन सागर, पूर्व में फिलीपीन सागर और दक्षिण में सेलेब्स सागर से घिरा है. इसकी समुद्री सीमाएं उत्तर में ताइवान, उत्तर-पूर्व में जापान, पूर्व और दक्षिण-पूर्व में पलाऊ, दक्षिण में इंडोनेशिया, दक्षिण-पश्चिम में मलेशिया, पश्चिम में वियतनाम और उत्तर-पश्चिम में चीन से लगती हैं. यह विविध जातीयताओं और संस्कृतियों का देश है. साथ ही यह दुनिया का बारहवां सबसे अधिक आबादी वाला देश भी है. फिलीपींस की राजधानी मनीला है. इसका सबसे अधिक आबादी वाला शहर क्वेजोन सिटी है. 

फिलीपींस एक उभरता हुआ बाजार और एक नया औद्योगीकृत देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था कृषि से हटकर सर्विस और मैन्यूफैक्चरिंग की ओर बदल रही है.

यह संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन, आसियान, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है. यह गुटनिरपेक्ष आंदोलन का सदस्य और संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी भी है.

और पढ़ें

फिलीपींस न्यूज़

Advertisement
Advertisement