scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • फिर आई हसीन दिलरुबा | मूवी

फिर आई हसीन दिलरुबा | मूवी

फिर आई हसीन दिलरुबा | मूवी

फिर आई हसीन दिलरुबा | मूवी

Film

2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल भी जल्दी रिलीज होने वाला है. पहली फिल्म की तरह इस बार भी 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (Phir Aayi Hasseen Dillruba) में रानी अपने ही जाल और रंगरलियों के चक्कर में फंसती नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलज हो चुका है.

ट्रेलर के एक सीन में वो अपनी जान बचाकर पुलिस स्टेशन में जाती दिखती है और कहती है कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. इस सबके बीच नील के चाचा बने जिमी शेरगिल भी रानी से सवाल-जवाब करने आ गए हैं. दो आशिक, एक चाचा जी और पुलिस अफसर के बीच, चारों ओर से घिरी रानी खुद को कैसे बचाएगी, यही फिल्म का सस्पेंस है. 

फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को डायरेक्टर जयप्रद देसाई ने बनाया है. इसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को स्ट्रीम होगी (Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date).

और पढ़ें

फिर आई हसीन दिलरुबा | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement