scorecardresearch
 
Advertisement

फोन भूत

फोन भूत

फोन भूत

Film

फोन भूत

फोन भूत (Phone Bhoot) एक हिंदी भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म है (Hindi Film). इसके निर्देशक गुरमीत सिंह हैं (Phone Bhoot Director) और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) इसके निर्मिता हैं (Phone Bhoot Producers). फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. साथ ही, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), शीबा चड्ढा, निधि बिष्टी, मनु ऋषि चड्ढा (Sheeba Chaddha), केदार शंकर, मनुज शर्मा, श्रीकांत वर्मा और सुरेंद्र ठाकुर ने भी किरदार निभाएं हैं (Phone Bhoot Satar Cast). फिल्म फोन भूत यह 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी (Phone Bhoot Release Date).

इसकी प्रिंसिपल फोटोग्राफी 12 दिसंबर 2020 को मुंबई में शुरू हुई (Phone Bhoot Photography). फिल्म की कहानी एक दुकान के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भूतों से जुड़ी हर तरह की समस्या का समाधान किया जाता है. फिल्म दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो भूतों को देख सकते हैं और भूत की मदद से वे भूतों को मोक्ष देने और संवाद करने के लिए एक फोन बूथ स्थापित करते हैं. इस दुकान में भूत-प्रेत से जुड़ी हर दूसरी तरह की समस्याओं का भी समाधान होता है (Phone Bhoot Storyline).

और पढ़ें

फोन भूत न्यूज़

Advertisement
Advertisement