scorecardresearch
 
Advertisement

फुलेरा दूज

फुलेरा दूज

फुलेरा दूज

हिंदू धर्म में फुलेरा दूज (Phulera Dooj) का काफी महत्व है. पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है. यह दिन बहुत खास माना जाता है. होली से पहले फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है.

मंदिरों में इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को फूलों से सजाया जाता है और उन पर खूब फूल बरसाए जाते हैं. फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा का विधान है. फुलेरा दूज का त्योहार ब्रज (Braj) में मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली जाती है और माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है (Phulera Dooj Rituals).

और पढ़ें

फुलेरा दूज न्यूज़

Advertisement
Advertisement