फूलपुर चुनाव 2022 रिजल्ट
2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से प्रवीण पटेल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे (Praveen Patel BJP Candidate from Phulpur). चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित हुए (2022 UP Election Result). फूलपुर से प्रवीण पटेल 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में 33वें सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार थे (Praveen Patel 33rd Lowest Margin Win in UP Election 2022). उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को सिर्फ 2792 वोटों से हराया और जीत का अंतर महज 1.11 प्रतिशत रहा (Praveen Patel Defeated Mujataba Siddiqui of SP).
10 मार्च को आए नतीजों में पटेल को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,03,557 वोट मिले (Praveen Patel Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 1,03,014 (Praveen Patel EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 543 थी (Praveen Patel Postal Vote). उन्हें 42.00 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Praveen Patel Vote Percent). दूसरे नंबर पर रहने वाले सपा के सिद्दीकी को कुल 1,00,825 वोट मिले (Mujataba Siddiqui Total Vote), जिसमें ईवीएम से 99,920 और पोस्टल वोटों की संख्या 905 थी. उन्हें 40.89 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Mujataba Siddiqui Vote Percent).
फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के राम तौलन यादव तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 33,036 वोट मिले (Ram Taulan Yadav of BSP Total vote) और उनका वोट प्रतिशत 13.40 रहा (Ram Taulan Yadav of BSP Vote Percent).
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली में कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग तोड़ने का मामला काफी गंभीर लगता है. रैली में आकर हंगामा और उत्पात करने वाले क्या वास्तव में सपा कार्यकर्ता ही थे या असामाजिक तत्व? और समाजवादी पार्टी की रैलियों में ऐसा बार बार क्यों हो रहा है?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद अब यूपी से नीतीश के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं होने लगी हैं. अखिलेश ने भी नीतीश कुमार का पूरा साथ देने का वादा किया है. नीतीश कुमार पिछले दिनों विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में थे. यहां उन्होंने 10 नेताओं से मुलाकात की थी.