पिप्पा (Pippa) एक हिंदी फिल्म है जो भारत की 45 कैवलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं. फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीज और रॉय कपूर फिल्म्स के तहत रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया गया है. इसमें ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रीमियर 10 नवंबर 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा.
फिल्म 1971 में गरीबपुर की लड़ाई के दौरान हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जो अपने भाई-बहनों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़े थे.
ईस्ट पाकिस्तान से कैसे बाग्लांदेश बना? कैसे बंटवारे के बाद बांग्लादेशियों पर जुल्म किए गए? कैसे उन्हें अपनी जान बचाने के लिए शरण लेने भारत आना पड़ा? भारत ने कैसे एक दूसरे देश की आजादी के लिए अपने सैनिकों को तैनात किया. भारत ना सिर्फ अपना बल्कि अपने पड़ोसी देशों का भी कितना ख्याल रखता है, ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है. पढे़ं पिप्पा का रिव्यू...