scorecardresearch
 
Advertisement

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तराखंड (Uttarakhand) का एक जिला और शहर है और इसका मुख्यालय भी यहीं है. यह कुमाऊं मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 7,090 वर्ग किलोमीटर है (Pithoragarh Geographical Area).

पिथौरागढ़ जिले में अल्मोड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक हिस्सा (Lok Sabha Constituency) और चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट शामिल हैं (Assembly Constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पिथौरागढ़ की जनसंख्या (Pithoragarh Population) लगभग 5 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 68 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 1020 है. यहां की 82.25 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. पिथौड़ागढ़ में पुरुष 92.75 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 72.29 फीसदी है (Pithoragarh literacy).

पिथौरागढ़ जिले की उत्तरी और पूर्वी सीमाएं अंतरराष्ट्रीय हैं. तिब्बत से सटे अंतिम जिला होने के कारण इसका सामरिक महत्व है. इसके पूर्व में नेपाल की अंतरराष्ट्री सीमा है. पिथौरागढ़ की प्रमुख नदियों में काली और रामगंगा खास हैं (Location and Rivers). 
 
इस जिले में कई खूबसूरत पर्यटक स्थल हैं. चंद्रक, थाल केदार, गंगोलीहट, अपने काली मंदिर, पाटल भुवनेश्वर, बरीनाग (चौकोरी के चाय बागान) पर्यटन के लिए अच्छी जगहें हैं (Pithoragarh tourist places).

यहां आधिकारिक रूप से और शिक्षा के लिए हिन्दी भाषा का उपयोग किया जाता है, इसके अलावा, यहां अधिक संख्या में कुमाऊँनी भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं. 24 फरवरी 1960 को पिथौरागढ़ की 30 पट्टियां और अल्मोड़ा की दो पट्टियों को मिलाकर पिथौरागढ़ जिले का गठन किया गया था (Pithoragarh History and Language).
 

और पढ़ें

पिथौरागढ़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement