प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 जूलाई 2023 को फ्रांस की यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी फ्रांस यात्रा है (PM Modi France Visit). फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne, PM France) के साथ पीएम मोदी की पहली बातचीत होगी. बाद में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष के साथ मुलाकात होगी.
13 जूलाई को होने वाले कार्यक्रम के बाद, 14 जुलाई के शाम को पीएम मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एलिसियन पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा (PM Modi France Visit Dinner).
फ्रांस सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे (France Bastille Day) समारोह में हिस्सा लेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे. यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड इस समारोह का मुख्य आकर्षण है (PM Modi France Visit 2023).
फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे (PM Modi Dubai Visit).
सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के लिए समझौते का ऐलान किया गया है लेकिन इस पर अभी बातचीत की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर थे. इस दौरान उन्हें फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. लेकिन इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच स्कॉर्पीन पनडुब्बी और लड़ाकू जेट इंजन डील को लेकर बात नहीं बनी. जिसे भारत के लिए झटका के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर होस्ट किया. पीएम मोदी के लिए रखे गए डिनर आयोजन में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस में हुए शानदार स्वागत और सम्मान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से पीएम मोदी के लिए आयोजित बैंक्वेंट में दो बार जय हो गाना बजाया गया. मैक्रों ने मोदी के फ्रांस दौरे का वीडियो शेयर किया. देखें.
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले पीएम
पिछले 75 वर्षों में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब फ्रांस की Bastille Day परेड में भारत के प्रधानमंत्री को गेस्ट ऑफ हॉनर बनाया गया. इससे पहले वर्ष 2009 में पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इस परेड में गेस्ट ऑफ हॉनर बनाया गया था, लेकिन इस बार की तस्वीरें और भी ऐतिहासिक थीं. देखें ये वीडियो.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस नेचुरल पार्टनर्स हैं. वर्ष 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी, 6 बार फ्रांस के दौरे पर जा चुके हैं. यूरोप के देशों में फ्रांस इकलौता ऐसा देश है, जो भारत का दोस्त, भाई और पार्टनर सबकुछ है. देखें ये वीडियो.
भारत और फ्रांस के बीच दो रक्षा सौदों पर सहमति बनी है. भारत, फ्रांस से जो राफेल फाइटर जेट खरीद रहा है, उसे राफेल-M यानी राफेल-मरीन कहते हैं. दूसरी डील, तीन Scorpene Submarines को लेकर है, जिनका निर्माण पूर्व में हुई एक डील के तहत भारत में ही होगा. देखें ये वीडियो.
अबुधाबी रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत की. जिसमें प्रधानमंत्री ने फ्रांस को भारत का नेचुरल पार्टनर बताया. पीएम ने कहा कि तकनीक का लोकतांत्रिकरण होना चाहिए.
पीएम मोदी अबू धाबी पहुंचे चुके हैं. एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत किया गया, तो वहीं बुर्ज खलीफा पर तिरंगे के रंग से रौशन किया गया. पीएम मोदी की तस्वीर के साथ उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. पीएम मोदी आज यूएई राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और शाम को दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी अपने दो दिन के फ्रांस के दौरे के बाद अब अबू धाबी पहुंचे. अबू धाबी में पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पीएम का जनकर स्वागत हुआ. बता दें कि पीएम अबू धाबी में 3 बजे लंच में शामिल होने वाले हैं. देखें वीडियो.
भारत-फ्रांस का रिश्ता एक कदम और आगे बढ़ गया. 25 साल के रणनीतिक रिश्ते की गवाह पूरी दुनिया बनी. जब भारत के प्रधानमंत्री बैस्टिल डे परेड के मेहमान बने. यही नहीं भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर शानदार मार्चिंग की और सोने पे सुहागा ये कि परेड के दौरान भारत से आए चार राफेल विमानों ने भी हवा में हुंकार भरी. देखें ये वीडियो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे. इस परेड कार्यक्रम में फ्रांस के जेट विमानों के साथ वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमानों ने भी जलवा दिखाया. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' गीत पर मार्च पास्ट किया. देखें वीडियो.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के फ्रांस दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने फ्रांस के नेशनल डे पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हुए हैं. भारत-फ्रांस के बीच किन बातों पर सहमति बनी है? देखें पीएम मोदी का प्रेस कॉन्फ्रेंस.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसमें पीएम को बतौर अतिथि बुलाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस को बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है. इस परेड में फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे.
भारत फ्रांस के बीच मजबूत रिश्तों की बानगी तब देखने को मिली जब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट किया. मैंक्रों ने लिखा भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी विश्वास और दोस्ती के बंधन का जश्न मना रहे है. प्रिय नरेंद्र मोदी का पेरिस में स्वागत है. देखें वीडियो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसमें पीएम को बतौर अतिथि बुलाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस को बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है.
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. वहां उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है.
पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान 'लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. मैं फ्रांस के राष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूं. यह भारत के प्रति उनके गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है.
पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने का काम करेगा. भारत और फ्रांस अपने रणनीतिक रिश्तों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे में भी कई अहम रणनीतिक समझौते होने की उम्मीद है. फांस भारत का एक विश्वसनीय साथी है जो हर मुश्किल में भारत का साथ देता आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस पहुंच चुके हैं. पीएम यहां फांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत के अलावा कई और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे के कूटनीति के लिहाज से भी कई मायने हैं. भारत अमेरिका-रूस के साथ भी कैसे बरबर के रिश्ते बना कर चल रहा है. समझें.