scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 जूलाई 2023 को फ्रांस की यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी फ्रांस यात्रा है (PM Modi France Visit). फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne, PM France) के साथ पीएम मोदी की पहली बातचीत होगी. बाद में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष के साथ मुलाकात होगी.

13 जूलाई को होने वाले कार्यक्रम के बाद, 14 जुलाई के शाम को पीएम मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एलिसियन पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा (PM Modi France Visit Dinner).

फ्रांस सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे (France Bastille Day) समारोह में हिस्सा लेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे. यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड इस समारोह का मुख्य आकर्षण है (PM Modi France Visit 2023). 

फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे (PM Modi Dubai Visit).

और पढ़ें

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा न्यूज़

Advertisement
Advertisement