scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • पीएम मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा

पीएम मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा

पीएम मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा

पीएम मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23 अगस्त को पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मोदी की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि यह एक 'ऐतिहासिक' यात्रा होगी. 30 साल बाद यूक्रेन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत और यूक्रेन के बीच निरंतर जुड़ाव को आगे बढ़ाएगी (PM Modi Poland-Ukraine Visit).

पीएम मोदी पोलैंड से ट्रेन से कीव जाएंगे, जिसमें लगभग 10 घंटे लगेंगे. यूक्रेन की यात्रा से पहले मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा करेंगे. यह यूक्रेन और रूस के बीच नए सैन्य हमले के बीच हो रही है.

मोदी की कीव यात्रा मॉस्को की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी.

पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की के साथ बातचीत की थी. बैठक में मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को बताया कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर सब कुछ करना जारी रखेगा और शांति का रास्ता 'बातचीत और कूटनीति' के माध्यम से है. बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कीव आने का निमंत्रण भी दिया था.

और पढ़ें

पीएम मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा न्यूज़

Advertisement
Advertisement