प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'सूर्योदय योजना' (Suryoday Yojana) की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने इस स्कीम को भगवान राम से जोड़ते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को सब्सिडी सिर्फ 7 दिनों के भीतर मिल सकती है. जबकि अभी इस योजना के तहत सब्सिडी जारी करने में एक महीने तक का वक्त लग जाता है.
पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत की थी, जिसके तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही गई थी.
अगर 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसके लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna: फ्री बिजली वाली इस सरकारी स्कीम को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार निकल चुकी है. इसमें सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ सब्सिडी दे रही है.
पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सरकार सब्सिडी भी दे रही है, लेकिन उससे पहले आवेदक को सोलर रूफ टॉप को इंस्टॉल करना आवश्यक है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्री बिजली योजना (Free Bijli Scheme) के तहत जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana) के तहत 1-किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार की सब्सिडी दी जाएगी. 2 किलोवाट सिस्टम लगाने वालों को नई सब्सिडी 60,000 रुपये होगी.
इस स्कीम के तहत सब्सिडी (PM Surya Ghar Yojana Subsidy) तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं आप कैसे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं?
PM Suryoday Yojana के तहत घरों में पावर सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे. अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के तहत तीन सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई है. अगले 100 दिनों के भीतर तीनों इकाइयों का निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना को मंजूरी दे दी है.
PM Surya Ghar Scheme: सब्सिडी सरकार की तरफ तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाएगा. ऐसे में सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा.
PM Surya Ghar Scheme: इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी. इस योजना के तहत अप्लाई करना बेहद आसान है. सिर्फ 5 मिनट में अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
सूर्योदय योजना का ऐलान पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद किया था. जिसमें एक करोड़ लोगों को लाभ देने की बात कही गई थी. अब PM सुर्य घर योजना लॉन्च हो चुकी है, अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस वीडियो में जानें...
दिल्ली के पुष्प विहार में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी चौहान को "SO-APT" नामक सौर-संचालित कृषि वाहन विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया है. इसका उपयोग किसान चारा काटने वाली मशीनें, सेंट्रीफ्यूगल पंप, पंखे, लाइट चलाने और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.
Stock Market: शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन शानदार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 72 हजार के पार कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 21700 के ऊपर था. वहीं बैंक निफ्टी ने भी अच्छी उछाल दर्ज की.
Pradhanmantri Suryodaya Yojana: पीएम मोदी ने लिखा, 'आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.'