scorecardresearch
 
Advertisement

पूनम गुप्ता । बैंकर

पूनम गुप्ता । बैंकर

पूनम गुप्ता । बैंकर

विश्व बैंक की पूर्व अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 अप्रेल 2025 को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. RBI में, वह डिप्टी गवर्नर के रूप में माइकल पात्रा की जगह लेंगी. वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक के रूप में कार्य करती हैं.

गुप्ता 2021 में NCAER में शामिल हुईं, और वाशिंगटन, D.C. में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक में वरिष्ठ पदों पर रहीं. इसके अलावा, गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (USA) में शिक्षण पदों पर कार्य किया और दिल्ली में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) में विजिटिंग फैकल्टी सदस्य के रूप में भी कार्य किया.

उनके शैक्षणिक करियर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) में RBI चेयर प्रोफेसर और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) में प्रोफेसर के रूप में कार्य करना भी शामिल है. 

गुप्ता के पास अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी और मास्टर डिग्री है, साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री भी है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर डॉक्टरेट के काम के लिए 1998 में EXIM बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement