scorecardresearch
 
Advertisement

पोरबंदर

पोरबंदर

पोरबंदर

पोरबंदर

पोरबंदर (Porbandar) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय पोरबंदर शहर है. यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मस्थान (Birthplace of Mahatma Gandhi) है. यह जिला गुजरात के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर में जामनगर, पश्चिम में अरब सागर, दक्षिण में जूनागढ़ और पूर्व मे राजकोट जिले से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 2,316 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

पोरबंदर जिले के अंतर्गत एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) और 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पोरबंदर जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 6 लाख है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 253 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 950 महिला है. इस जिले की 75.78 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 83.45 फीसदी और महिला साक्षरता दर 67.75 फीसदी है (Porbandar Literacy).

अरब सागर के किनारे स्थित पोरबंदर अपने बंदरगाह के लिए मशहूर रहा है. पोरबंदर जिले की स्थापना जूनागढ़ जिले को विभाजित करके किया गया है. 16वीं शताब्दी में पोरबंदर पर जेठवा राजपूतों का नियंत्रण था. इसके जिला बनने से पहले यह 1785 से 1948 तक पोरबंदर रियासत की राजधानी था. महाभारत काल में यह अस्मावतीपुर नाम से जाना जाता था. 10वीं शताब्दी में पोरबंदर को पौरावेलाकुल कहा जाता था. यह भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा का भी जन्मस्थान (Birthplace of Sudama) है लिहाजा इसे पहले सुदामापुरी भी कहा गया (History of Porbandar). 

पोरबंदर में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े कई स्थान और स्मारक हैं जो पर्यटकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र बन चुके हैं. पोरबंदर में गांधीजी का तीन मंजिलों का पैतृक निवास है. इसी घर में गांधीजी की मां पुतलीबाई ने 2 अक्टूबर 1869 को उन्हें जन्म दिया था. गांधीजी के अध्ययन कक्ष को देखने के लिए पर्यटकों को लकड़ी की संकरी सीढ़ी से ऊपरी मंजिल तक जाना पड़ता है. कीर्तिमंदिर के पीछे नवी खादी है जहां गांधीजी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ था (Tourist Places of Porbandar).
 

और पढ़ें

पोरबंदर न्यूज़

Advertisement
Advertisement