scorecardresearch
 
Advertisement

प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल मनोहरभाई पटेल (Praful Manoharbhai Patel) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उनके पिता, मनोहरभाई पटेल (Manoharbhai Patel, Politician), राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने महाराष्ट्र में गोंदिया भंडारा जिलों का प्रतिनिधित्व किया था. उनका परिवार CEEJAY समूह चलाता है, जो भारत में एक बड़ा तंबाकू समूह है (Large Tobacco Conglomerate).

वह 2009 से 2022 तक अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के भारतीय संघ फुटबॉल शासी निकाय के अध्यक्ष थे (President of AIFF). वह 2015 में बहरीन में आयोजित एएफसी कांग्रेस में एसएएफएफ क्षेत्र के एशियाई फुटबॉल परिसंघ के उपाध्यक्ष बने (Praful Patel, Vice President SAFF). दिसंबर 2016 में उन्हें एशियाई फुटबॉल परिसंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था (Praful Patel, Senior Vice President of AFC). 2017 में, वह चार साल की अवधि के लिए फीफा वित्त समिति के सदस्य भी बने.

पटेल ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीतिक करियर चुना. 1985 में, वह नगर परिषद, गोंदिया, (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष बने और 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए. 1996 और 1998 में वे 11वीं लोकसभा और 12वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (Praful Patel, MP). उन्हें 2004 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में नियुक्त किया गया था. वह भारी उद्योग मंत्री के रूप में भी कार्यरत रहें (Praful Patel Political Career).  

अगस्त 2022 में फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप पर अपनी नियमों का उल्लंघन करने के लिए फेडेरेशन को निलंबित कर दिया (AIFF Third-Party Interference). अक्टूबर 2022 के लिए निर्धारित 2022 फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप सहित अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंटों के लिए भारत से उसके मेजबानी अधिकार छीन लिए गए थे (AIFF, Drop the Hosting Rights). पटेल पर फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ की ओर से भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देने वाले पत्र को लेकर आरोप लगे हैं (Praful Patel, Controversy, FIFA and AFC).

प्रफुल्ल पटेल  का जन्म 17 फरवरी 1957 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Praful Patel Age). उन्होंने मुंबई के कैंपियन स्कूल और फिर सिडेनहैम कॉलेज में पढ़ाई की. उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की (Praful Patel Education). प्रफुल्ल पटेल जब 13 वर्ष के थे उनके पिता, मनोहरभाई पटेल का निधन हो गया (Praful Patel Father).

उन्होने एक गुजराती व्यवसायी की बेटी वर्षा पटेल से शादी की है (Praful Patel Wife). उनको तीन बेटी और एक बेटा है (Praful Patel Children).

और पढ़ें
Follow प्रफुल्ल पटेल on:

प्रफुल्ल पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement