scorecardresearch
 
Advertisement

प्रहलाद सिंह पटेल

प्रहलाद सिंह पटेल

प्रहलाद सिंह पटेल

प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 7 जुलाई 2021 से भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री हैं. वे मध्य प्रदेश में दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं (MP Prahlad Singh Patel).

वह वाजपेयी के तीसरे मंत्रालय में कोयला राज्य मंत्री थे. प्रहलाद सिंह पटेल पहली बार 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए और 1996 में 11वीं लोकसभा, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए बालाघाट से, 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए दमोह से सभा फिर से चुने गए. प्रहलाद सिंह पटेल जो भाजपा के प्रतिनिधि हैं, वे पहली बार मध्य प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए, मई 2019 में, पटेल संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में दमोह, मध्य प्रदेश से लोकसभा के लिए चुने गए थे. प्रहलाद सिंह पटेल लोधी राजपूत समुदाय के प्रख्यात नेता हैं (Prahlad Singh Patel Political Career).

इनका जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था (Prahlad Singh Patel Date of Birth). उनके पिता मुलम सिंह पटेल और मां यशोदाबाई पटेल थी (Parents). इन्होंने जबलपुर के राजकीय विज्ञान महाविद्यालय से स्नातक और एलएलबी की डिग्री हासिल की है (Education). इनकी शादी पुष्पालता सिंह पटेल से हुई है. इनके एक बेटा है (Wife and Son).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @prahladspatel है.
 

और पढ़ें
Follow प्रहलाद सिंह पटेल on:

प्रहलाद सिंह पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement