प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) एक यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और अभिनेत्री हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल "MostlySane" के लिए जानी जाती हैं, जहां वे कॉमेडी स्केच, relatable कंटेंट और सोशल मुद्दों पर वीडियो बनाती हैं. 2023 में, कोली ने वृशांक खनाल से अपनी सगाई की घोषणा की. वृशांक एक वकील हैं. कोली 25 फरवरी 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक से शादी की.
प्राजक्ता का जन्म 27 जून 1993 को ठाणे में हुआ था. उन्होंने वसंत विहार हाई स्कूल में पढ़ाई की और मुलुंड में वी. जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से मास मीडिया में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उनके पिता एक रेस्तरां के मालिक हैं और उनकी मां शिक्षिका हैं.
प्राजक्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बॉडी पॉज़िटिविटी, महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी बात करती हैं.
उन्होंने करियर की शुरुआत 2015 में यूट्यूब से की. उनकी पहली फिल्म "जुग जुग जियो" साल 2022 में आई थी. प्राजक्ता ने
वेब सीरीज: "Mismatched" में भी नजर आई.
एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने शादी रचा ली है. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल को उन्होंने हमसफर बनाया.
एक्ट्रेस, इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशाक खनाल संग शादी कर ही हैं. प्राजक्ता 25 फरवरी को वृशांक संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं. लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस इस समय अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स एन्जॉय कर रही हैं.