scorecardresearch
 
Advertisement

प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत, राजनेता 

प्रमोद सावंत एक भारतीय राजनेता और गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं (Pramod Sawant CM of Goa). सावंत गोवा विधान सभा में सनकेलिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Pramod Sawant BJP MLA from Sanquelim constituency) . वे पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं (Pramod Sawant Ayurveda Medical practitioner by profession) . तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले वह गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.

सावंत का जन्म 24 अप्रैल 1973 को पांडुरंग और पद्मिनी सावंत के घर हुआ था (Pramod Sawant Age and Family). उन्होंने कोल्हापुर में गंगा एजुकेशन सोसाइटी के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद, मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और पुणे में तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की स्नातकोत्तर डिग्री ली (Pramod Sawant Education).

सावंत ने अपने चुनावी करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पीले निर्वाचन क्षेत्र से 2008 का उपचुनाव लड़कर की, जिसमें उन्हें हार मिली. उन्होंने सनकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उन्होंने कुछ समय के लिए भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया. 2017 में, वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से गोवा विधानसभा के लिए फिर से चुने गए. 22 मार्च 2017 को, उन्हें गोवा विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. 

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री का पद रिक्त हो गया और इस पद के लिए सावंत को चुना गया. उन्होंने 19 मार्च 2019 को गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली (Pramod Sawant Political Career). 

सावंत जाति से मराठा हैं. उनकी शादी सुलक्षणा से हुई है, जो बिचोलिम के श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में रसायन विज्ञान की शिक्षिका हैं (Pramod Sawant Wife). वह भारतीय जनता पार्टी की नेता भी हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं.
 

और पढ़ें
Follow प्रमोद सावंत on:

प्रमोद सावंत न्यूज़

Advertisement
Advertisement