प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) पंजाब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने 2009 और 2014 में पंजाब के गुरदासपुर का प्रतिनिधित्व किया और लोकसभा के सदस्य बने.
कांग्रेस विधायक प्रताप सिहं बाजवा सतनाम सिंह बाजवा के बेटे हैं. उनके पिता पंजाब विधानसभा के तीन बार सदस्य और पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
बाजवा ने अपनी स्कूली शिक्षा पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की है. उन्होंने 1976 में एक छात्र नेता के रूप में राजनीति में अपना करियर शुरू किया. 1982 में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने और बाद में वे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष बनें.
उन्होंने मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, राजिंदर कौर भट्ठल और अमरिंदर सिंह के अधीन मंत्री के रूप में कार्य किया है.
बाजवा की शादी चरणजीत कौर बाजवा से हुई है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब कांग्रेस सचिव नियुक्त करने पर सीएम मान ने निशाना साधते हुए कहा- वे हमारे राष्ट्रीय नेताओं के बारे में सवाल उठाते हैं, उन्हें बाहरी बताते हैं. अब मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भूपेश बघेल मोगा से हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि वे पंजाब को विकास का ऐसा मॉडल बनाएंगे कि पूरा देश देखेगा. उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं उन्हें कहने दें, हमारे विधायकों की गिनती नहीं करें, पहले अपने विधायक दिल्ली में गिन लें. देखें.
AAP चीफ केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई थी. मीटिंग के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा,' AAP की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनका आभार जताया गया.'
कांग्रेस नेताओं के इस दावे कि भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं, अमन अरोड़ा ने कहा कि ये महज अटकलें हैं. संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरुमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि प्रताप बाजवा खुद भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. बाजवा का कहना है कि आप अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और पंजाब में पार्टी के राजनीतिक भविष्य के लिए चिंतित है.
दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कंप क्यों हैं, ये पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की बातों से समझा जा सकता है. आजतक से बातचीत में बाजवा ने दावा किया कि भगवंत मान गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और पार्टी को बचाने के लिए केजरीवाल पंजाब से खुद चुनाव लड़कर सीएम बनना चाहते हैं. देखें वीडियो.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में भी सियासी उथल-पुथल तेज हो गई है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आप के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं. इस दावे के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आप पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. भगवंत मान और सभी विधायक दिल्ली पहुंचेंगे. कांग्रेस और भाजपा ने आप सरकार पर निशाना साधा है, जबकि आप ने इन दावों को खारिज किया है. VIDEO
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाजवा ने कहा कि इंग्लैंड के किसानों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कारण लंदन में वेस्टमिंस्टर ट्रैक्टरों से भर गया. न तो सरकार और न ही स्कॉटलैंड यार्ड ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया. उन्होंने बल का प्रयोग नहीं किया क्योंकि वे लोकतांत्रिक सिद्धांतों और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करते हैं.
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि AAP अन्य जगहों पर इंडिया ब्लॉक में शामिल हो सकती है, लेकिन वह पंजाब में कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने पर तुली हुई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं होना चाहिए, जितनी AAP से दूरी होगी, उतना कांग्रेस के लिए बेहतर होगा.