scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास, राजनेता 

प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) राजस्थान के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और राजस्थान सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभागों के कैबिनेट मंत्री हैं (Khachariyawas ministry). वह राजस्थान विधानसभा में सिविल लाइंस, जयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Khachariyawas constituency). प्रताप सिंह 2015 से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर हैं. 

प्रताप सिंह खाचरियावास का जन्म 16 मई 1969 को जोधपुर में हुआ था (Khachariyawas age). वह लक्ष्मण सिंह शेखावत और हिम्मत कंवर के पुत्र हैं (Khachariyawas parents). प्रताप सिंह खाचरियावास पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भतीजे हैं (Khachariyawas uncle). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर, किशनगढ़ रेनेवाल, टैगोर विद्या भवन, जयपुर से की और बाद में 9वीं से 11वीं तक की पढ़ाई माहेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर से की. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री ली और राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर से एलएलबी की (Khachariyawas education) खाचरियावास ने नीरज कंवर से शादी की (Khachariyawas wife), उनके दो बेटे आदित्य वर्धन और कृष्ण वर्धन हैं (Khachariyawas son). 

खाचरियावास ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत राजस्थान विश्वविद्यालय के एक स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में की थी. वह 2008 से 2013 तक सिविल लाइंस, जयपुर से विधान सभा के सदस्य थे. वह राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य प्रवक्ता और जयपुर के अध्यक्ष हैं (Khachariyawas political career).

और पढ़ें
Follow प्रताप सिंह खाचरियावास on:

प्रताप सिंह खाचरियावास न्यूज़

Advertisement
Advertisement