scorecardresearch
 
Advertisement

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय प्रतापगढ़ शहर है. यह जिला प्रयागराज मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,717 वर्ग किलोमीटर है (Pratapgarh Geographical area).

प्रतापगढ़ जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी का आंशिक क्षेत्र आता है (Lok Sabha constituency).  इस जिले में सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly constituency.) 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ की जनसंख्या (Population) 32 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 863 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 998 है. इस जिले की 70.09 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.88 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 58.45 फीसदी है (Pratapgarh literacy).

सत्रहवीं शताब्दी में यहां के स्थानीय राजा प्रताप सिंह का मुख्यालय यहीं पर था. यहां उन्होंने एक गढ़ (किला) बनाया लिहाजा गुजरते वक्त के साथ इस जगह को प्रतापगढ़ नाम से बुलाया जाने लगा (History).

प्रतापगढ़ बड़े पैमाने पर आंवला पैदा करता है. यह जिला कृषि पर निर्भर है. यहां की मिट्टी उपजाऊ है और जिले के अधिकांश भागों में सिंचाई की तैयार व्यवस्था है (Agriculture). 

प्रतापगढ़ जिले में विश्व का इकलौता किसान देवता मंदिर (Kisan Devta Mandir) है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यह किसी एक धर्म या संप्रदाय का मंदिर नहीं बल्कि यहां किसी भी धर्म व संप्रदाय के लोग आ सकते हैं. इस मंदिर का उद्देश्य किसानों को सम्मान दिलाना है. किसान देवता मंदिर प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के सराय महेश ग्राम में स्थित है.
 

और पढ़ें

प्रतापगढ़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement