scorecardresearch
 
Advertisement

प्रतापगढ़, राजस्थान

प्रतापगढ़, राजस्थान

प्रतापगढ़, राजस्थान

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिला राजस्थान का 33वां जिला है, जिसे 26 जनवरी 2008 को बनाया गया था (District of Rajasthan). यह उदयपुर (Udaipur) डिवीजन का एक हिस्सा है और इसे चित्तौड़गढ़, उदयपुर और बांसवाड़ा जिलों की पूर्ववर्ती तहसीलों से अलग किया गया है. प्रतापगढ़ शहर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है (Pratapgarh Administrative Headquarter).

यह जिले माउंट आबू के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है. अरावली पर्वत श्रृंखलाओं और मालवा पठार के जंक्शन पर स्थित इसका स्थान इन दोनों की भूवैज्ञानिक विशेषताओं को संजोए हुए है. इसका क्षेत्रफल 4,117 वर्ग किमी है (Pratapgarh Area).

2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की जनसंख्या लगभग 8.67 लाख है (Pratapgarh Population). यहां हर एक वर्ग किमी में 210 लोग रहते हैं (Pratapgarh Density). इस जिले की साक्षरता दर 47.12  फीसदी है, जिसमें 69.98 फीसदी पुरूष और 39.73 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं (Pratapgarh Literacy Rate). प्रतापगढ़ जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं (Pratapgarh Constituencies).

प्रतापगढ़ जिले में 5 उप-मंडल शामिल हैं, अर्नोद, छोटी सदरी, धारियावाड़, पीपल खुंट और प्रतापगढ़ (Pratapgarh Sub Division). 

इस जिला के क्षेत्र की प्रमुख फसलें गेहूं, जौ, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन, चना, सरसों और कुछ दालें हैं. अफीम भी प्रतापगढ़ की एक प्रमुख फसल है. जिले में अफीम की खेती करने वाले 6,781 लाइसेंसधारी-किसान हैं (Pratapgarh Economy).

इस जिले में कई दार्शनिक स्थान है उनमें सीता माता वन्यजीव सेंच्यूरी और कई पैलेसेज हैं (Pratapgarh Tourism).
 

और पढ़ें

प्रतापगढ़, राजस्थान न्यूज़

Advertisement
Advertisement