scorecardresearch
 
Advertisement

प्रतीक गांधी

प्रतीक गांधी

प्रतीक गांधी

Actor

प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) गुजराती थिएटर और गुजराती सिनेमा में अभिनय करते हैं. प्रतीक को वेब सीरीज स्कैम 1992 में निभाए गए हर्षद मेहता के किरदार के लिए जाना जाता है. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज 2020 में सोनी लिव पर रिलीज हुई थी. हर्षद मेहता का किरदार निभाने के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और उन्होंने फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार भी जीता. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया.

प्रतीक का जन्म सूरत में हुआ था. उनके माता-पिता शिक्षक थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सूरत के वी.डी.देसाई वाडीवाला (भुलका भवन) हाई स्कूल से पूरी की. उन्होंने 2004 में उत्तरी महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. 2004 से 2007 तक, गांधी ने सतारा और पुणे में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के साथ काम किया. बाद में उन्होंने जनवरी 2008 से 2016 तक मुंबई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (सीमेंट डिवीजन) में काम किया. 2009 में अभिनेत्री भामिनी ओझा से शादी की और उनकी बेटी मिराया का जन्म 2014 में हुआ.

प्रतीक गांधी ने गुजराती नाटक 'आ पार के पेले पार' से अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने गुजराती फिल्म 'बे यार (2014)' और 'मेरे पिया गये रंगून', 'हू चंद्रकांत बख्शी' और 'अमे बढ़ा साथे तो दुनिया लाये माथे' जैसे नाटकों में भूमिका निभाई है.

और पढ़ें

प्रतीक गांधी न्यूज़

Advertisement
Advertisement