scorecardresearch
 
Advertisement

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल, अभिनेता

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) एक अभिनेता, मॉडल और फिटनेस ट्रेनर हैं. वह बिग बॉस 15 के पहले रनर-अप हैं (Runner Up of Bigg Boss 15). प्रतीक सहजपाल इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी में अपनी बड़ी एंट्री को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और दर्शक उनके मनोरंजन को पसंद करते हैं. 

प्रतीक का यह पहला रियलिटी गेम नहीं है. उन्हें एमटीवी लव स्कूल सीजन 3 (Love School Season 3, MTV) से भी जाना जाता हैं. वह शो के टॉप 6 में थे. वह बिग बॉस ओटीटी  (Bigg Boss OTT) में अपने नाटक के लिए अधिक से अधिक सुर्खियां बटोर रहे हैं, आइए अभिनेता मॉडल और फिटनेस ट्रेनर के बारे में अधिक जानें.

प्रतीक सहजपाल का जन्म 12 मई 1993 को नई दिल्ली में हुआ था (Pratik Sehajpal Date of Birth). वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक नीजी संस्था में काम करते हैं और मां शैलजा सहजपाल गृहणी हैं. प्रतीक की एक बहन भी है जिसका नाम प्रेरणा है जो मेकअप आर्टिस्ट है (Pratik Sehajpal Family). प्रतीक ने अपनी स्कूली शिक्षा हाई स्कूल से पूरी की और बाद में एमिटी लॉ स्कूल दिल्ली, भारत से स्नातक की पढ़ाई पूरी की (Pratik Sehajpal Education).
 

और पढ़ें
Follow प्रतीक सहजपाल on:

प्रतीक सहजपाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement